Shadi Ke Rasam Geet...
The Songs, that are sung at weddings, birthday parties, ceremonies, receptions, ring ceremonies etc. The songs at weddings...
AdWager
Saturday, 26 October 2013
Sunday, 24 February 2013
बन्नी तुम तो ससुराल चली जाओगी
बन्नी तुम तो ससुराल चली जाओगी
अपने पापा को खूब रुलाओगी
जब याद सहेलियां आएँगी
अपनी मम्मी को गले लगाओगी || 1 ||
बन्नी तुम तो ससुराल चली जाओगी
अपने ताऊ को खूब रुलाओगी
जब याद सहेलियां आएँगी
अपनी ताई को गले लगाओगी || 2 ||
बन्नी तुम तो ससुराल चली जाओगी
अपने चाचा को खूब रुलाओगी
जब याद सहेलियां आएँगी
अपनी चाची को गले लगाओगी || 3 ||
बन्नी तुम तो ससुराल चली जाओगी
अपने भाई को खूब रुलाओगी
जब याद सहेलियां आएँगी
अपनी भाभी को गले लगाओगी || 4 ||
बन्नी तुम तो ससुराल चली जाओगी
अपने जीजा को खूब रुलाओगी
जब याद सहेलियां आएँगी
अपनी दीदी को गले लगाओगी || 5 ||गोदी में छुपा लो माँ मुझको
गोदी में छुपा लो माँ मुझको
मैं आज पराई होती हूँ
पापा मैंने क्या गुनाह किया
जो मुझे पराया करते हो
बेटी तुमने ना गुनाह किया
बेटी तो पराई होती हैं || 1 ||
गोदी में छुपा लो ताई मुझको
मैं आज पराई होती हूँ
ताऊ मैंने क्या गुनाह किया
जो मुझे पराया करते हो
बेटी तुमने ना गुनाह किया
बेटी तो पराई होती हैं || 2 ||
गोदी में छुपा लो चाची मुझको
मैं आज पराई होती हूँ
चाचा मैंने क्या गुनाह किया
जो मुझे पराया करते हो
बेटी तुमने ना गुनाह किया
बेटी तो पराई होती हैं || 3 ||
गोदी में छुपा लो भाभी मुझको
मैं आज पराई होती हूँ
भैया मैंने क्या गुनाह किया
जो मुझे पराया करते हो
बेटी तुमने ना गुनाह किया
बेटी तो पराई होती हैं || 4 ||
गोदी में छुपा लो दीदी मुझको
मैं आज पराई होती हूँ
जीजा मैंने क्या गुनाह किया
जो मुझे पराया करते हो
बेटी तुमने ना गुनाह किया
बेटी तो पराई होती हैं || 5 ||बजरिया बाजे दार बन्ना सौदा करे
बजरिया बाजे दार
बन्ना सौदा करे
अपने लिए बन्ना सेहरा खरीदे
बन्नी की आ गयी याद
बन्ना टीका खरीदे || 1 ||
बजरिया बाजे दार
बन्ना सौदा करे
अपने लिए बन्ना जूते खरीदे
बन्नी की आ गयी याद
बन्ना चुनरी खरीदे || 2 ||
बजरिया बाजे दार
बन्ना सौदा करे
अपने लिए बन्ना घड़ी खरीदे
बन्नी की आ गयी याद
बन्ना अंगूठी खरीदे || 3 ||
बजरिया बाजे दार
बन्ना सौदा करे
अपने लिए बन्ना टाई खरीदे
बन्नी की आ गयी याद
बन्ना चूड़ी खरीदे || 4 ||
बजरिया बाजे दार
बन्ना सौदा करे
अपने लिए बन्ना सेंट खरीदे
बन्नी की आ गयी याद
बन्ना नथनी खरीदे || 5 ||उठो बन्नी सजो जल्दी
उठो बन्नी सजो जल्दी
तुम्हें ससुराल जाना है
तुम्हारे पापा हजारी हैं
नगर सारा सजाया है
तुम्हारी मम्मी के जीवन में
ये शुभ दिन आज आया है || 1 ||
उठो बन्नी सजो जल्दी
तुम्हें ससुराल जाना है
तुम्हारे ताऊ हजारी हैं
नगर सारा सजाया है
तुम्हारी ताई के जीवन में
ये शुभ दिन आज आया है || 2 ||
उठो बन्नी सजो जल्दी
तुम्हें ससुराल जाना है
तुम्हारे चाचा हजारी हैं
नगर सारा सजाया है
तुम्हारी चाची के जीवन में
ये शुभ दिन आज आया है || 3 ||
उठो बन्नी सजो जल्दी
तुम्हें ससुराल जाना है
तुम्हारे भैया हजारी हैं
नगर सारा सजाया है
तुम्हारी भाभी के जीवन में
ये शुभ दिन आज आया है || 4 ||
उठो बन्नी सजो जल्दी
तुम्हें ससुराल जाना है
तुम्हारे जीजा हजारी हैं
नगर सारा सजाया है
तुम्हारी दीदी के जीवन में
ये शुभ दिन आज आया है || 5 ||फूल खिलते ही खुशबु निकल जाती है
फूल खिलते ही खुशबु निकल जाती है
हल्दी चढ़ते ही बन्नो निखर जाती है
एरी एरी बन्नो अपना टीका संभाल
तेरी बिंदिया पे नज़र जाती है || 1 ||
फूल खिलते ही खुशबु निकल जाती है
हल्दी चढ़ते ही बन्नो निखर जाती है
एरी एरी बन्नो अपना झुमका संभाल
तेरी बिंदिया पे नज़र जाती है || 2 ||
फूल खिलते ही खुशबु निकल जाती है
हल्दी चढ़ते ही बन्नो निखर जाती है
एरी एरी बन्नो अपना कंगना संभाल
तेरी बिंदिया पे नज़र जाती है || 3 ||
फूल खिलते ही खुशबु निकल जाती है
हल्दी चढ़ते ही बन्नो निखर जाती है
एरी एरी बन्नो अपनी नथनी संभाल
तेरी बिंदिया पे नज़र जाती है || 4 ||
फूल खिलते ही खुशबु निकल जाती है
हल्दी चढ़ते ही बन्नो निखर जाती है
एरी एरी बन्नो अपना बाली संभाल
तेरी बिंदिया पे नज़र जाती है || 5 ||बन्नो अपना नाम पलक पे लिख जाना
बन्नो अपना नाम पलक पे लिख जाना
पापा का लिखना, मम्मी का लिखना
बीच में राधे श्याम
नमस्ते कर जाना || 1 ||
बन्नो अपना नाम पलक पे लिख जाना
ताऊ का लिखना, ताई का लिखना
बीच में राधे श्याम
नमस्ते कर जाना || 2 ||
बन्नो अपना नाम पलक पे लिख जाना
चाचा का लिखना, चाची का लिखना
बीच में राधे श्याम
नमस्ते कर जाना || 3 ||
बन्नो अपना नाम पलक पे लिख जाना
भैया का लिखना, भाभी का लिखना
बीच में राधे श्याम
नमस्ते कर जाना || 4 ||
बन्नो अपना नाम पलक पे लिख जाना
जीजा का लिखना, दीदी का लिखना
बीच में राधे श्याम
नमस्ते कर जाना || 5 ||
Subscribe to:
Posts (Atom)