उठो बन्नी सजो जल्दी
तुम्हें ससुराल जाना है
तुम्हारे पापा हजारी हैं
नगर सारा सजाया है
तुम्हारी मम्मी के जीवन में
ये शुभ दिन आज आया है || 1 ||
उठो बन्नी सजो जल्दी
तुम्हें ससुराल जाना है
तुम्हारे ताऊ हजारी हैं
नगर सारा सजाया है
तुम्हारी ताई के जीवन में
ये शुभ दिन आज आया है || 2 ||
उठो बन्नी सजो जल्दी
तुम्हें ससुराल जाना है
तुम्हारे चाचा हजारी हैं
नगर सारा सजाया है
तुम्हारी चाची के जीवन में
ये शुभ दिन आज आया है || 3 ||
उठो बन्नी सजो जल्दी
तुम्हें ससुराल जाना है
तुम्हारे भैया हजारी हैं
नगर सारा सजाया है
तुम्हारी भाभी के जीवन में
ये शुभ दिन आज आया है || 4 ||
उठो बन्नी सजो जल्दी
तुम्हें ससुराल जाना है
तुम्हारे जीजा हजारी हैं
नगर सारा सजाया है
तुम्हारी दीदी के जीवन में
ये शुभ दिन आज आया है || 5 ||
No comments:
Post a Comment