गोदी में छुपा लो माँ मुझको
मैं आज पराई होती हूँ
पापा मैंने क्या गुनाह किया
जो मुझे पराया करते हो
बेटी तुमने ना गुनाह किया
बेटी तो पराई होती हैं || 1 ||
गोदी में छुपा लो ताई मुझको
मैं आज पराई होती हूँ
ताऊ मैंने क्या गुनाह किया
जो मुझे पराया करते हो
बेटी तुमने ना गुनाह किया
बेटी तो पराई होती हैं || 2 ||
गोदी में छुपा लो चाची मुझको
मैं आज पराई होती हूँ
चाचा मैंने क्या गुनाह किया
जो मुझे पराया करते हो
बेटी तुमने ना गुनाह किया
बेटी तो पराई होती हैं || 3 ||
गोदी में छुपा लो भाभी मुझको
मैं आज पराई होती हूँ
भैया मैंने क्या गुनाह किया
जो मुझे पराया करते हो
बेटी तुमने ना गुनाह किया
बेटी तो पराई होती हैं || 4 ||
गोदी में छुपा लो दीदी मुझको
मैं आज पराई होती हूँ
जीजा मैंने क्या गुनाह किया
जो मुझे पराया करते हो
बेटी तुमने ना गुनाह किया
बेटी तो पराई होती हैं || 5 ||
No comments:
Post a Comment