The Songs, that are sung at weddings, birthday parties, ceremonies, receptions, ring ceremonies etc. The songs at weddings...
AdWager
Saturday, 26 October 2013
Sunday, 24 February 2013
बन्नी तुम तो ससुराल चली जाओगी
बन्नी तुम तो ससुराल चली जाओगी
अपने पापा को खूब रुलाओगी
जब याद सहेलियां आएँगी
अपनी मम्मी को गले लगाओगी || 1 ||
बन्नी तुम तो ससुराल चली जाओगी
अपने ताऊ को खूब रुलाओगी
जब याद सहेलियां आएँगी
अपनी ताई को गले लगाओगी || 2 ||
बन्नी तुम तो ससुराल चली जाओगी
अपने चाचा को खूब रुलाओगी
जब याद सहेलियां आएँगी
अपनी चाची को गले लगाओगी || 3 ||
बन्नी तुम तो ससुराल चली जाओगी
अपने भाई को खूब रुलाओगी
जब याद सहेलियां आएँगी
अपनी भाभी को गले लगाओगी || 4 ||
बन्नी तुम तो ससुराल चली जाओगी
अपने जीजा को खूब रुलाओगी
जब याद सहेलियां आएँगी
अपनी दीदी को गले लगाओगी || 5 ||गोदी में छुपा लो माँ मुझको
गोदी में छुपा लो माँ मुझको
मैं आज पराई होती हूँ
पापा मैंने क्या गुनाह किया
जो मुझे पराया करते हो
बेटी तुमने ना गुनाह किया
बेटी तो पराई होती हैं || 1 ||
गोदी में छुपा लो ताई मुझको
मैं आज पराई होती हूँ
ताऊ मैंने क्या गुनाह किया
जो मुझे पराया करते हो
बेटी तुमने ना गुनाह किया
बेटी तो पराई होती हैं || 2 ||
गोदी में छुपा लो चाची मुझको
मैं आज पराई होती हूँ
चाचा मैंने क्या गुनाह किया
जो मुझे पराया करते हो
बेटी तुमने ना गुनाह किया
बेटी तो पराई होती हैं || 3 ||
गोदी में छुपा लो भाभी मुझको
मैं आज पराई होती हूँ
भैया मैंने क्या गुनाह किया
जो मुझे पराया करते हो
बेटी तुमने ना गुनाह किया
बेटी तो पराई होती हैं || 4 ||
गोदी में छुपा लो दीदी मुझको
मैं आज पराई होती हूँ
जीजा मैंने क्या गुनाह किया
जो मुझे पराया करते हो
बेटी तुमने ना गुनाह किया
बेटी तो पराई होती हैं || 5 ||बजरिया बाजे दार बन्ना सौदा करे
बजरिया बाजे दार
बन्ना सौदा करे
अपने लिए बन्ना सेहरा खरीदे
बन्नी की आ गयी याद
बन्ना टीका खरीदे || 1 ||
बजरिया बाजे दार
बन्ना सौदा करे
अपने लिए बन्ना जूते खरीदे
बन्नी की आ गयी याद
बन्ना चुनरी खरीदे || 2 ||
बजरिया बाजे दार
बन्ना सौदा करे
अपने लिए बन्ना घड़ी खरीदे
बन्नी की आ गयी याद
बन्ना अंगूठी खरीदे || 3 ||
बजरिया बाजे दार
बन्ना सौदा करे
अपने लिए बन्ना टाई खरीदे
बन्नी की आ गयी याद
बन्ना चूड़ी खरीदे || 4 ||
बजरिया बाजे दार
बन्ना सौदा करे
अपने लिए बन्ना सेंट खरीदे
बन्नी की आ गयी याद
बन्ना नथनी खरीदे || 5 ||उठो बन्नी सजो जल्दी
उठो बन्नी सजो जल्दी
तुम्हें ससुराल जाना है
तुम्हारे पापा हजारी हैं
नगर सारा सजाया है
तुम्हारी मम्मी के जीवन में
ये शुभ दिन आज आया है || 1 ||
उठो बन्नी सजो जल्दी
तुम्हें ससुराल जाना है
तुम्हारे ताऊ हजारी हैं
नगर सारा सजाया है
तुम्हारी ताई के जीवन में
ये शुभ दिन आज आया है || 2 ||
उठो बन्नी सजो जल्दी
तुम्हें ससुराल जाना है
तुम्हारे चाचा हजारी हैं
नगर सारा सजाया है
तुम्हारी चाची के जीवन में
ये शुभ दिन आज आया है || 3 ||
उठो बन्नी सजो जल्दी
तुम्हें ससुराल जाना है
तुम्हारे भैया हजारी हैं
नगर सारा सजाया है
तुम्हारी भाभी के जीवन में
ये शुभ दिन आज आया है || 4 ||
उठो बन्नी सजो जल्दी
तुम्हें ससुराल जाना है
तुम्हारे जीजा हजारी हैं
नगर सारा सजाया है
तुम्हारी दीदी के जीवन में
ये शुभ दिन आज आया है || 5 ||फूल खिलते ही खुशबु निकल जाती है
फूल खिलते ही खुशबु निकल जाती है
हल्दी चढ़ते ही बन्नो निखर जाती है
एरी एरी बन्नो अपना टीका संभाल
तेरी बिंदिया पे नज़र जाती है || 1 ||
फूल खिलते ही खुशबु निकल जाती है
हल्दी चढ़ते ही बन्नो निखर जाती है
एरी एरी बन्नो अपना झुमका संभाल
तेरी बिंदिया पे नज़र जाती है || 2 ||
फूल खिलते ही खुशबु निकल जाती है
हल्दी चढ़ते ही बन्नो निखर जाती है
एरी एरी बन्नो अपना कंगना संभाल
तेरी बिंदिया पे नज़र जाती है || 3 ||
फूल खिलते ही खुशबु निकल जाती है
हल्दी चढ़ते ही बन्नो निखर जाती है
एरी एरी बन्नो अपनी नथनी संभाल
तेरी बिंदिया पे नज़र जाती है || 4 ||
फूल खिलते ही खुशबु निकल जाती है
हल्दी चढ़ते ही बन्नो निखर जाती है
एरी एरी बन्नो अपना बाली संभाल
तेरी बिंदिया पे नज़र जाती है || 5 ||बन्नो अपना नाम पलक पे लिख जाना
बन्नो अपना नाम पलक पे लिख जाना
पापा का लिखना, मम्मी का लिखना
बीच में राधे श्याम
नमस्ते कर जाना || 1 ||
बन्नो अपना नाम पलक पे लिख जाना
ताऊ का लिखना, ताई का लिखना
बीच में राधे श्याम
नमस्ते कर जाना || 2 ||
बन्नो अपना नाम पलक पे लिख जाना
चाचा का लिखना, चाची का लिखना
बीच में राधे श्याम
नमस्ते कर जाना || 3 ||
बन्नो अपना नाम पलक पे लिख जाना
भैया का लिखना, भाभी का लिखना
बीच में राधे श्याम
नमस्ते कर जाना || 4 ||
बन्नो अपना नाम पलक पे लिख जाना
जीजा का लिखना, दीदी का लिखना
बीच में राधे श्याम
नमस्ते कर जाना || 5 || फूलों सा चेहरा तेरा, कलियों सी मुस्कान है
फूलों सा चेहरा तेरा, कलियों सी मुस्कान है
रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के
बन्ना भी हैरान है |
पापा की तू लाडली है, मम्मी की तू जान है
रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के
बन्ना भी हैरान है || 1 ||
ताऊ की तू लाडली है, ताई की तू जान है
रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के
बन्ना भी हैरान है || 2 ||
चाचा की तू लाडली है, चाची की तू जान है
रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के
बन्ना भी हैरान है || 3 ||
भैया की तू लाडली है, भाभी की तू जान है
रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के
बन्ना भी हैरान है || 4 ||
मौसा की तू लाडली है, मौसी की तू जान है
रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के
बन्ना भी हैरान है || 5 ||
जीजा की तू लाडली है, दीदी की तू जान है
रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के
बन्ना भी हैरान है || 6 ||
मामा की तू लाडली है, मामी की तू जान है
रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के
बन्ना भी हैरान है || 7 ||बन्नी का दिल बेचैन हुआ
बन्नी का दिल बेचैन हुआ
ससुराल गली जाने के लिए
पापा भी रुलाये मम्मी भी रुलाई
रो रो के उधन मचाये क्यों
ससुराल गली जाने के लिए || 1 ||
बन्नी का दिल बेचैन हुआ
ससुराल गली जाने के लिए
ताऊ भी रुलाये ताई भी रुलाई
रो रो के उधन मचाये क्यों
ससुराल गली जाने के लिए || 2 ||
बन्नी का दिल बेचैन हुआ
ससुराल गली जाने के लिए
चाचा भी रुलाये चाची भी रुलाई
रो रो के उधन मचाये क्यों
ससुराल गली जाने के लिए || 3 ||
बन्नी का दिल बेचैन हुआ
ससुराल गली जाने के लिए
भैया भी रुलाये भाभी भी रुलाई
रो रो के उधन मचाये क्यों
ससुराल गली जाने के लिए || 4 ||
बन्नी का दिल बेचैन हुआ
ससुराल गली जाने के लिए
जीजा भी रुलाये दीदी भी रुलाई
रो रो के उधन मचाये क्यों
ससुराल गली जाने के लिए || 5 ||ये गोटेदार चुनरी, निकली जब डाल के
ये गोटेदार चुनरी, निकली जब डाल के
छुरियां चल जाएँ मेरी, मतवाली चाल पे
टीका तो आया बन्नी, तेरी ससुराल से
बिंदिया तो आई तेरी, मीना बाज़ार से || 1 ||
ये गोटेदार चुनरी, निकली जब डाल के
छुरियां चल जाएँ मेरी, मतवाली चाल पे
झुमका तो आया बन्नी, तेरी ससुराल से
बाली तो आई तेरी, मीना बाज़ार से || 2 ||
ये गोटेदार चुनरी, निकली जब डाल के
छुरियां चल जाएँ मेरी, मतवाली चाल पे
चूड़ी तो आई बन्नी, तेरी ससुराल से
कंगना तो आया तेरा, मीना बाज़ार से || 3 ||
ये गोटेदार चुनरी, निकली जब डाल के
छुरियां चल जाएँ मेरी, मतवाली चाल पे
साड़ी तो आई बन्नी, तेरी ससुराल से
लहंगा तो आया तेरा, मीना बाज़ार से || 4 ||
चुप चुप खड़ी बन्नी कॉलेज की आड़ में
चुप चुप खड़ी बन्नी कॉलेज की आड़ में
हाथ में किताब लिए बन्ना जी की सोच में
पापा जी मेरी शादी कर दो जून और और जुलाई में
अब तो मेरा मन नहीं लगता कॉलेज की पढाई में || 1 ||
चुप चुप खड़ी बन्नी कॉलेज की आड़ में
हाथ में किताब लिए बन्ना जी की सोच में
ताऊ जी मेरी शादी कर दो जून और और जुलाई में
अब तो मेरा मन नहीं लगता कॉलेज की पढाई में || 2 ||
चुप चुप खड़ी बन्नी कॉलेज की आड़ में
हाथ में किताब लिए बन्ना जी की सोच में
चाचा जी मेरी शादी कर दो जून और और जुलाई में
अब तो मेरा मन नहीं लगता कॉलेज की पढाई में || 3 ||
चुप चुप खड़ी बन्नी कॉलेज की आड़ में
हाथ में किताब लिए बन्ना जी की सोच में
भैया जी मेरी शादी कर दो जून और और जुलाई में
अब तो मेरा मन नहीं लगता कॉलेज की पढाई में || 4 ||भरन लगे हरी हरी
भरन लगे हरी हरी
भरन लगे हरी हरी
मेरी प्यारी बन्नो तू पहला फेरा बाबुल का लेना
तेरी मम्मी रोती जाती रहे
मेरी प्यारी बन्नो || 1 ||
भरन लगे हरी हरी
भरन लगे हरी हरी
मेरी प्यारी बन्नो तू दूजा फेरा ताऊ का लेना
तेरी ताई रोती जाती रहे
मेरी प्यारी बन्नो || 2 ||
भरन लगे हरी हरी
भरन लगे हरी हरी
मेरी प्यारी बन्नो तू तीजा फेरा चाचा का लेना
तेरी चाची रोती जाती रहे
मेरी प्यारी बन्नो || 3 ||
भरन लगे हरी हरी
भरन लगे हरी हरी
मेरी प्यारी बन्नो तू चौथा फेरा मोसा का लेना
तेरी मोसी रोती जाती रहे
मेरी प्यारी बन्नो || 4 ||
भरन लगे हरी हरी
भरन लगे हरी हरी
मेरी प्यारी बन्नो तू पांचवां फेरा भैया का लेना
तेरी भाभी रोती जाती रहे
मेरी प्यारी बन्नो || 5 ||
भरन लगे हरी हरी
भरन लगे हरी हरी
मेरी प्यारी बन्नो तू छठां फेरा जीजा का लेना
तेरी दीदी रोती जाती रहे
मेरी प्यारी बन्नो || 6 ||
भरन लगे हरी हरी
भरन लगे हरी हरी
मेरी प्यारी बन्नो तू सातवां फेरा मामा का लेना
तेरी मामी रोती जाती रहे
मेरी प्यारी बन्नो || 7 ||लहंगे का रंग लाल बन्नो तेरे
लहंगे का रंग लाल बन्नो तेरे
लहंगे का रंग लाल बन्नो तेरे
सिर बन्नो के टीका सोहे
बिंदिया का रंग लाल || 1 ||
लहंगे का रंग लाल बन्नो तेरे
लहंगे का रंग लाल बन्नो तेरे
हाथ बन्नो के कंगना सोहे
चूड़ी का रंग लाल || 2 ||
लहंगे का रंग लाल बन्नो तेरे
लहंगे का रंग लाल बन्नो तेरे
सिर बन्नो के पल्लू सोहे
सिन्दूर का रंग लाल || 3 ||
लहंगे का रंग लाल बन्नो तेरे
लहंगे का रंग लाल बन्नो तेरे
नाक बन्नो के नथनी सोहे
गाल का रंग लाल || 4 ||लट उलझी सुलझा जा रे बन्ना
लट उलझी सुलझा जा रे बन्ना
मेरे हाथों पे मेहंदी लगी
माथे का टीका गिर गिर जाये रे
अपने हाथ पहना जा रे बन्ना
मेरे हाथों पे मेहंदी लगी || 1 ||
लट उलझी सुलझा जा रे बन्ना
मेरे हाथों पे मेहंदी लगी
माथे का टीका गिर गिर जाये रे
अपने हाथ पहना जा रे बन्ना
मेरे हाथों पे मेहंदी लगी || 1 ||
लट उलझी सुलझा जा रे बन्ना
मेरे हाथों पे मेहंदी लगी
सर का दुपट्टा गिर गिर जाये रे
अपने हाथ पहना जा रे बन्ना
मेरे हाथों पे मेहंदी लगी || 2 ||
लट उलझी सुलझा जा रे बन्ना
सर का दुपट्टा गिर गिर जाये रे
अपने हाथ पहना जा रे बन्ना
मेरे हाथों पे मेहंदी लगी || 2 ||
लट उलझी सुलझा जा रे बन्ना
मेरे हाथों पे मेहंदी लगी
कान का झुमका गिर गिर जाये रे
अपने हाथ पहना जा रे बन्ना
मेरे हाथों पे मेहंदी लगी || 3 ||
लट उलझी सुलझा जा रे बन्ना
अपने हाथ पहना जा रे बन्ना
मेरे हाथों पे मेहंदी लगी || 3 ||
लट उलझी सुलझा जा रे बन्ना
मेरे हाथों पे मेहंदी लगी
नाक की नथनी गिर गिर जाये रे
अपने हाथ पहना जा रे बन्ना
मेरे हाथों पे मेहंदी लगी || 4 ||
लट उलझी सुलझा जा रे बन्ना
मेरे हाथों पे मेहंदी लगी || 4 ||
लट उलझी सुलझा जा रे बन्ना
मेरे हाथों पे मेहंदी लगी
गालों पे बाल मेरे गिर गिर जाये रे
अपने हाथ पहना जा रे बन्नामेरे हाथों पे मेहंदी लगी || 5 ||
लम्बे लम्बे केश बन्नी पतली कमरिया
लम्बे लम्बे केश बन्नी पतली कमरिया
लम्बे लम्बे केश बन्नी पतली कमरिया
बन्नी जी को अन्दर कर दो
लग जाएगी नजरिया
बन्नी जी को अन्दर कर दो
लग जाएगी नजरिया || 1 ||
सोने के झुमके बन्नी माथे की बिंदिया
सोने के झुमके बन्नी माथे की बिंदिया
बन्नी जी को अन्दर कर दो
लग जाएगी नजरिया
बन्नी जी को अन्दर कर दो
लग जाएगी नजरिया || 2 ||
कान की बाली बन्नी नाक की नथनी
कान की बाली बन्नी नाक की नथनी
बन्नी जी को अन्दर कर दो
लग जाएगी नजरिया
बन्नी जी को अन्दर कर दो
लग जाएगी नजरिया || 3 ||
हाथ के कंगन बन्नी पैरों की पायल
हाथ के कंगन बन्नी पैरों की पायल
बन्नी जी को अन्दर कर दो
लग जाएगी नजरिया
बन्नी जी को अन्दर कर दो
लग जाएगी नजरिया || 4 ||बन्ना बुलाये, बन्नी ना जाये
बन्ना बुलाये, बन्नी ना जाये
आने में शरमाये, तुम्हे क्या हो गया है
टीका लाये, बिंदिया लाये
पहनने में शरमाये, तुम्हे क्या हो गया है || 1 ||
बन्ना बुलाये, बन्नी ना जाये
आने में शरमाये, तुम्हे क्या हो गया है
चूड़ी लाये, कंगन लाये
पहनने में शरमाये, तुम्हे क्या हो गया है || 2 ||
बन्ना बुलाये, बन्नी ना जाये
आने में शरमाये, तुम्हे क्या हो गया है
झुमके लाये, नथनी लाये
पहनने में शरमाये, तुम्हे क्या हो गया है || 3 ||
बन्ना बुलाये, बन्नी ना जाये
आने में शरमाये, तुम्हे क्या हो गया है
पायल लाये, बिछुए लाये
पहनने में शरमाये, तुम्हे क्या हो गया है || 4 ||सब्जी मंडी हवा चले, ठंडी चले
सब्जी मंडी हवा चले, ठंडी चले
बन्नी रे अटरिया सूनी पड़ी
कैसे आऊं बाहर मेरे बाबा जी खड़े हैं
पायलिया उतार ले लम्बा घूंघट मार ले
चली आ बन्नी रे अटरिया सूनी पड़ी || 1 ||
कैसे आऊं बाहर मेरे पापा जी खड़े हैं
पायलिया उतार ले लम्बा घूंघट मार ले
चली आ बन्नी रे अटरिया सूनी पड़ी || 2 ||
कैसे आऊं बाहर मेरे चाचा जी खड़े हैं
पायलिया उतार ले लम्बा घूंघट मार ले
चली आ बन्नी रे अटरिया सूनी पड़ी || 3 ||
कैसे आऊं बाहर मेरे मामा जी खड़े हैं
पायलिया उतार ले लम्बा घूंघट मार ले
चली आ बन्नी रे अटरिया सूनी पड़ी || 4 ||
कैसे आऊं बाहर मेरे जीजा जी खड़े हैं
पायलिया उतार ले लम्बा घूंघट मार ले
चली आ बन्नी रे अटरिया सूनी पड़ी || 5 ||बन्नी ले दूंगी किताब तुम भी कॉलेज जाना
बन्नी ले दूंगी किताब तुम भी कॉलेज जाना
पापा से नमस्ते कहना मम्मी से नमस्ते कहना
वो भी दे देंगे आशीष बन्नी पास होके आना || 1 ||
ताऊ से नमस्ते कहना ताई से नमस्ते कहना
वो भी दे देंगे आशीष बन्नी पास होके आना || 2 ||
चाचा से नमस्ते कहना चाची से नमस्ते कहना
वो भी दे देंगे आशीष बन्नी पास होके आना || 3 ||
भैया से नमस्ते कहना भाभी से नमस्ते कहना
वो भी दे देंगे आशीष बन्नी पास होके आना || 4 ||
जीजा से नमस्ते कहना दीदी से नमस्ते कहना
वो भी दे देंगे आशीष बन्नी पास होके आना || 5 ||बन्नो कुर्सी पे बैठी रुमाल काढ़े
बन्नो कुर्सी पे बैठी रुमाल काढ़े
अपने बाबा से रुपया हजार मांगे
दादी रानी को काढ के दिखावे || 1 ||
अपने पापा से रुपया हजार मांगे
मम्मी रानी को काढ के दिखावे || 2 ||
अपने ताऊ से रुपया हजार मांगे
ताई रानी को काढ के दिखावे || 3 ||
अपने चाचा से रुपया हजार मांगे
चाची रानी को काढ के दिखावे || 4 ||
अपने भैया से रुपया हजार मांगे
भाभी रानी को काढ के दिखावे || 5 ||
अपने जीजा से रुपया हजार मांगे
दीदी रानी को काढ के दिखावे || 6 ||बन्नी रूठ के मत जाना
बन्नी रूठ के मत जाना
मैंने तुमसे प्यार किया
बन्ना का प्यार ना ठुकराना
बन्नी टीका पहना करो
बिंदिया बिना शोभा नहीं
चाहे लाख सिंगार करो || 1 ||
बन्नी झुमका पहना करो
बिंदिया बिना शोभा नहीं
चाहे लाख सिंगार करो || 2 ||
बन्नी चूड़ी पहना करो
बिंदिया बिना शोभा नहीं
चाहे लाख सिंगार करो || 3 ||
बन्नी तगड़ी पहना करो
बिंदिया बिना शोभा नहीं
चाहे लाख सिंगार करो || 4 ||
बन्नी लहंगा पहना करो
बिंदिया बिना शोभा नहीं
चाहे लाख सिंगार करो || 5 ||
ओ हो बन्ना, बारात लेके आना
ओ हो बन्ना, बारात लेके आना
तू दिल्ली वाली रोड पे
तुझे बन्नी मिलेगी उस मोड़ पे |
बन्ना तू टीका लेके आना
तू बिंदिया भी ले आना उस मोड़ पे
तुझे बन्नी मिलेगी उस मोड़ पे || 1 ||
बन्ना तू झुमका लेके आना
तू माला भी ले आना उस मोड़ पे
तुझे बन्नी मिलेगी उस मोड़ पे || 2 ||
बन्ना तू चूड़ी लेके आना
तू मेहंदी भी ले आना उस मोड़ पे
तुझे बन्नी मिलेगी उस मोड़ पे || 3 ||
बन्ना तू तगड़ी लेके आना
तू गुच्छा भी ले आना उस मोड़ पे
तुझे बन्नी मिलेगी उस मोड़ पे || 4 ||
बन्ना तू पायल लेके आना
तू माहवर भी ले आना उस मोड़ पे
तुझे बन्नी मिलेगी उस मोड़ पे || 5 ||
बन्ना तू लहंगा लेके आना
तू चुनरी भी ले आना उस मोड़ पे
तुझे बन्नी मिलेगी उस मोड़ पे || 6 ||
लाडो रोवे मतना
लाडो रोवे मतना, लाडो रोवे मतना
तुझे जाना है ससुराल, छोड़ लड़कपन पीहर का |
तुझे सास मिलेगी, तुझे ससुर मिलेंगे
तुझे ननद मिलेगी कमाल रे
छोड़ लड़कपन पीहर का
लाडो रोवे मतना, लाडो रोवे मतना
तुझे जाना है ससुराल, छोड़ लड़कपन पीहर का || 1 ||
तुझे जेठ मिलेंगे, तुझे जेठानी मिलेगी
तुझे देवर मिलेगा कमाल रे
छोड़ लड़कपन पीहर का
लाडो रोवे मतना, लाडो रोवे मतना
तुझे जाना है ससुराल, छोड़ लड़कपन पीहर का || 2 ||
तुझे देवर मिलेगे, तुझे देवरानी मिलेगी
तुझे ननद मिलेगी कमाल रे
छोड़ लड़कपन पीहर का
लाडो रोवे मतना, लाडो रोवे मतना
तुझे जाना है ससुराल, छोड़ लड़कपन पीहर का || 3 ||
बेटी मांगले हो सु मांग लो राम रथ हांक दिया
बेटी मांग ले हो सु मांग लो राम रथ हांक दिया
बेटी मांग ले हो सु मांग लो राम रथ ढुरक चलो
मैंने मांगी कौशल्या रानी सास
ससुर राजा दशरथ से
मैंने मांग लए रे भरतार श्री राम
देवर छोटे लछमन से || 1 ||
मैंने मांगी केकई रानी सास
ससुर राजा दशरथ से
मैंने मांग लए रे भरतार श्री राम
लाल छोटे भरत से || 2 ||
मैंने मांगी सुमित्रा रानी सास
ससुर राजा दशरथ से
मैंने मांग लए रे भरतार श्री राम
देवर छोटे शत्रुधन से || 3 ||
कच्चे दूधों से पाली नादान जरा सयानी होने दो
कच्चे दूधों से पाली नादान, जरा सयानी होने दो
उसके बाबा ने डोला कस दिया
दादी रानी ना जाने दे
जरा सयानी होने दो || 1 ||
उसके पापा ने डोला कस दिया
मम्मी रानी ना जाने दे
जरा सयानी होने दो || 2 ||
उसके ताऊ ने डोला कस दिया
ताई रानी ना जाने दे
जरा सयानी होने दो || 3 ||
उसके चाचा ने डोला कस दिया
चाची रानी ना जाने दे
जरा सयानी होने दो || 4 ||
उसके भैया ने डोला कस दिया
दीदी रानी ना जाने दे
जरा सयानी होने दो || 5 ||अब मंडप के बीच लाडो ने केश सुखायो
अब मंडप के बीच लाडो ने केश सुखायो
बाबा चतुर वर ढूंढो, सुगर वर ढूंढो
दादी जी लेंगी कन्यादान
सुगर वर ढूंढो, चतुर वर ढूंढो || 1 ||
ताऊ चतुर वर ढूंढो, सुगर वर ढूंढो
ताई जी लेंगी कन्यादान
सुगर वर ढूंढो, चतुर वर ढूंढो || 2 ||
पापा चतुर वर ढूंढो, सुगर वर ढूंढो
मम्मी जी लेंगी कन्यादान
सुगर वर ढूंढो, चतुर वर ढूंढो || 3 ||
चाचा चतुर वर ढूंढो, सुगर वर ढूंढो
चाची जी लेंगी कन्यादान
सुगर वर ढूंढो, चतुर वर ढूंढो || 4 ||
भैया चतुर वर ढूंढो, सुगर वर ढूंढो
भाभी जी लेंगी कन्यादान
सुगर वर ढूंढो, चतुर वर ढूंढो || 5 ||
जीजा चतुर वर ढूंढो, सुगर वर ढूंढो
दीदी जी लेंगी कन्यादान
सुगर वर ढूंढो, चतुर वर ढूंढो || 6 ||
मामा चतुर वर ढूंढो, सुगर वर ढूंढो
मामी जी लेंगी कन्यादान
सुगर वर ढूंढो, चतुर वर ढूंढो || 7 ||नैनों में सुरमा स्याही जुल्फों में तेल इतर का
नैनों में सुरमा स्याही जुल्फों में तेल इतर का
जो बन्ना बड़ा हटीला, मालन के द्वार ठाडो रे
जा मालन बड़ी छिनरिया पगड़ी पे झगडा ठाना रे
नैनों में सुरमा स्याही जुल्फों में तेल इतर का
जो बन्ना बड़ा हटीला, भाभी के द्वार ठाडो रे || 1 ||
जा भाभी बड़ी छिनरिया काजल पे झगडा ठाना रे
नैनों में सुरमा स्याही जुल्फों में तेल इतर का
जो बन्ना बड़ा हटीला, जीजा के द्वार ठाडो रे || 2 ||
जा जीजा बड़ो हरामी कपड़े पे झगडा ठाना रे
नैनों में सुरमा स्याही जुल्फों में तेल इतर का
जो बन्ना बड़ा हटीला, शाली के द्वार ठाडो रे || 3 ||
जा शाली बड़ी छिनरिया जूते पे झगडा ठाना रे
नैनों में सुरमा स्याही जुल्फों में तेल इतर का
जो बन्ना बड़ा हटीला, शाले के द्वार ठाडो रे || 4 ||
जा शाला बड़ा हरामी गाड़ी पे झगडा ठाना रे
नैनों में सुरमा स्याही जुल्फों में तेल इतर का
जो बन्ना बड़ा हटीला, दीदी के द्वार ठाडो रे || 5 ||
जा दीदी बड़ी छिनरिया देहरी पे झगडा ठाना रे
नैनों में सुरमा स्याही जुल्फों में तेल इतर का
जो बन्ना बड़ा हटीला, मालन के द्वार ठाडो रे || 6 ||
कहाँ खो आई गोरी नया बिछुवा
कहाँ खो आई गोरी नया बिछुवा
बन्ने की अम्मा ढूंढें इछिया बिछिया
बन्ने की बहना ढूंढें खसम रसिया
कहाँ खो आई गोरी नया बिछुवा || 1 ||
बन्ने की ताई ढूंढें इछिया बिछिया
बन्ने की बहना ढूंढें खसम रसिया
कहाँ खो आई गोरी नया बिछुवा || 2 ||
बन्ने की मम्मी ढूंढें इछिया बिछिया
बन्ने की बहना ढूंढें खसम रसिया
कहाँ खो आई गोरी नया बिछुवा || 3 ||
बन्ने की चाची ढूंढें इछिया बिछिया
बन्ने की बहना ढूंढें खसम रसिया
कहाँ खो आई गोरी नया बिछुवा || 4 ||
बन्ने की बुआ ढूंढें इछिया बिछिया
बन्ने की बहना ढूंढें खसम रसिया
कहाँ खो आई गोरी नया बिछुवा || 5 ||
बन्ने की भाभी ढूंढें इछिया बिछिया
बन्ने की बहना ढूंढें खसम रसिया
कहाँ खो आई गोरी नया बिछुवा || 6 ||
बन्ने की मोसी ढूंढें इछिया बिछिया
बन्ने की बहना ढूंढें खसम रसिया
कहाँ खो आई गोरी नया बिछुवा || 7 ||
Subscribe to:
Posts (Atom)