ओ हो बन्ना, बारात लेके आना
तू दिल्ली वाली रोड पे
तुझे बन्नी मिलेगी उस मोड़ पे |
बन्ना तू टीका लेके आना
तू बिंदिया भी ले आना उस मोड़ पे
तुझे बन्नी मिलेगी उस मोड़ पे || 1 ||
बन्ना तू झुमका लेके आना
तू माला भी ले आना उस मोड़ पे
तुझे बन्नी मिलेगी उस मोड़ पे || 2 ||
बन्ना तू चूड़ी लेके आना
तू मेहंदी भी ले आना उस मोड़ पे
तुझे बन्नी मिलेगी उस मोड़ पे || 3 ||
बन्ना तू तगड़ी लेके आना
तू गुच्छा भी ले आना उस मोड़ पे
तुझे बन्नी मिलेगी उस मोड़ पे || 4 ||
बन्ना तू पायल लेके आना
तू माहवर भी ले आना उस मोड़ पे
तुझे बन्नी मिलेगी उस मोड़ पे || 5 ||
बन्ना तू लहंगा लेके आना
तू चुनरी भी ले आना उस मोड़ पे
तुझे बन्नी मिलेगी उस मोड़ पे || 6 ||
No comments:
Post a Comment