फूलों सा चेहरा तेरा, कलियों सी मुस्कान है
रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के
बन्ना भी हैरान है |
पापा की तू लाडली है, मम्मी की तू जान है
रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के
बन्ना भी हैरान है || 1 ||
ताऊ की तू लाडली है, ताई की तू जान है
रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के
बन्ना भी हैरान है || 2 ||
चाचा की तू लाडली है, चाची की तू जान है
रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के
बन्ना भी हैरान है || 3 ||
भैया की तू लाडली है, भाभी की तू जान है
रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के
बन्ना भी हैरान है || 4 ||
मौसा की तू लाडली है, मौसी की तू जान है
रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के
बन्ना भी हैरान है || 5 ||
जीजा की तू लाडली है, दीदी की तू जान है
रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के
बन्ना भी हैरान है || 6 ||
मामा की तू लाडली है, मामी की तू जान है
रंग तेरा देख के, रूप तेरा देख के
बन्ना भी हैरान है || 7 ||
No comments:
Post a Comment