बन्नी से मुझे प्यार हो गया |
सिर बन्नी के झुमका सोहे,
नथनी पे दिल आया
पेंडल का रंग लाल हो गया ||1||
गले बन्नी के हरवा सोहे,
माला पे दिल आया
हरवा का रंग लाल हो गया ||2||
हाथ बन्नी के चूड़ी सोहे,
कंगना पे दिल आया
मेहंदी का रंग लाल हो गया ||3||
कमर बन्नी के तगड़ी सोहे,
गुच्छा पे दिल आया
तगड़ी का रंग लाल हो गया ||4||
पैर बन्नी के पायल सोहे,
महावर पे दिल आया
महावर का रंग लाल हो गया ||5||
No comments:
Post a Comment