बन्नी तेरा घर आँगन फूलों से सजाया है
बन्नी तेरे माथे पे एक मीना चमकता है
देख उस मिने को दिल मेरा धड़कता है || 1 ||
बन्नी तेरी नाक पे एक मीना चमकता है
देख उस मिने को दिल मेरा धड़कता है || 2 ||
बन्नी तेरे कानों पे एक मीना चमकता है
देख उस मिने को दिल मेरा धड़कता है || 3 ||
बन्नी तेरे गले पे एक मीना चमकता है
देख उस मिने को दिल मेरा धड़कता है || 4 ||
बन्नी तेरे हाथों पे एक मीना चमकता है
देख उस मिने को दिल मेरा धड़कता है || 5 ||
बन्नी तेरी कमर पे एक मीना चमकता है
देख उस मिने को दिल मेरा धड़कता है || 6 ||
बन्नी तेरे पैरों पे एक मीना चमकता है
देख उस मिने को दिल मेरा धड़कता है || 7 ||
बन्नी तेरे लहंगे पे एक मीना चमकता है
देख उस मिने को दिल मेरा धड़कता है || 8 ||
No comments:
Post a Comment