मैं बन्ना के जाउंगी, चाहे लोग बोलियाँ बोलें
पापा रोकें मम्मी रोकें चाहे रोकें सारे घरवाले
मार पीट के अन्दर कर दिया बहार लगा दिया ताला
ताला तोड़ के जाउंगी चाहे लोग बोलियाँ बोलें || 1 ||
ताऊ रोकें ताई रोकें चाहे रोकें सारे घरवाले
मार पीट के अन्दर कर दिया बहार लगा दिया ताला
ताला तोड़ के जाउंगी चाहे लोग बोलियाँ बोलें || 2 ||
चाचा रोकें चाची रोकें चाहे रोकें सारे घरवाले
मार पीट के अन्दर कर दिया बहार लगा दिया ताला
ताला तोड़ के जाउंगी चाहे लोग बोलियाँ बोलें || 3 ||
भैया रोकें भाभी रोकें चाहे रोकें सारे घरवाले
मार पीट के अन्दर कर दिया बहार लगा दिया ताला
ताला तोड़ के जाउंगी चाहे लोग बोलियाँ बोलें || 4 ||
जीजा रोकें दीदी रोकें चाहे रोकें सारे घरवाले
मार पीट के अन्दर कर दिया बहार लगा दिया ताला
ताला तोड़ के जाउंगी चाहे लोग बोलियाँ बोलें || 5 ||
No comments:
Post a Comment