मन तुमसे प्यार करता है
दिल तुमसे प्यार करता है
गोरी बिंदी लगाना सीख लो
गोरी बिंदी लगाना सीख लो
माथे पे यार मरता है || 1 ||
गोरी काजल लगाना सीख लो
गोरी काजल लगाना सीख लो
नयनों पे यार मरता है || 2 ||
गोरी साड़ी बांधना सीख लो
गोरी साड़ी बांधना सीख लो
पल्लू पे यार मरता है || 3 ||
गोरी चोली पहरना सीख लो
गोरी चोली पहरना सीख लो
जोबन पे यार मरता है || 4 ||
गोरी चूड़ी पहरना सीख लो
गोरी चूड़ी पहरना सीख लो
हाथों पे यार मरता है || 5 ||
गोरी पायल पहरना सीख लो
गोरी पायल पहरना सीख लो
पैरों पे यार मरता है || 6 ||
No comments:
Post a Comment