आजा बन्ना तुझे मैं लगा लूं गले से जिंदगी का भरोसा नहीं
फूल खिलते ही खुशबू निकल जाती है
ऐसी कलियाँ खिलने से क्या फायदा
प्यार किस से किया शादी किस से है की
ऐसी शादी रचाने से क्या फायदा
टिका मुझसे लिया बिंदिया उस से है ली
ऐसा टिका मांगने से क्या फायदा ||
झुमका मुझसे लिया नथनी उस से है ली
ऐसा झुमका मांगने से क्या फायदा ||
चूड़ी मुझसे है ली मेहंदी उस से है ली
ऐसी चूड़ी मांगने से क्या फायदा ||
हरवा मुझसे लिया माला उस से है ली
ऐसा हरवा मांगने से क्या फायदा ||
तगड़ी मुझसे है ली गुच्छा उस से लिया
ऐसी तगड़ी मांगने से क्या फायदा ||
पायल मुझसे है ली महावर उस से लिया
ऐसी पायल मांगने से क्या फायदा ||
लहंगा मुझसे लिया चुन्नी उस से है ली
ऐसा लहंगा मांगने से क्या फायदा ||
No comments:
Post a Comment